29 बीघे जमीन का फर्जीवाड़ा करने वाला लेखपाल अखिलानंद तिवारी निलंबित - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद में तैनाती के दौरान ग्राम पंचायत सलामतपुर के मौजा सनेहुंआ व महुली बांध में फर्जीवाड़ा कर 29 बीघा भूमि आवंटन के मामले में डीएम के आदेश पर सेवराई तहसील के खजुरी व धनाड़ी में तैनात लेखपाल अखिलानंद तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।
उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि लेखपाल अखिलानंद तिवारी ने कासिमाबाद तहसील में तैनाती के दौरान अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने और ग्राम सभा की संपत्ति को क्षति पहुंचाने की उद्देश्य से कृषि भूमि आवंटन का फर्जी प्रस्ताव किया था।
पूर्व प्रधान के हस्ताक्षर से फर्जी प्रस्ताव तैयार कर अपात्रों को भूमि आवंटित कर दी थी। ग्राम प्रधान जितेंद्र सरोज ने जिलाधिकारी से लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने और पट्टे को निरस्त करने की मांग की गई थी। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का निर्देश दिया था। जांच में दोषी पाए जाने पर लेखपाल अखिलानंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।