Today Breaking News

करंडा और गाजीपुर सदर बीडीओ का वेतन कटा, भदौरा के सचिव को नोटिस - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रायफल क्लब में मंगलवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में जनपद में पंचायत भवनों, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खंड विकास अधिकारी करंडा और सदर के अनुपस्थित होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एक दिन का वेतन काटने तथा ग्राम पंचायत भदौरा के सचिव को कार्य में लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

मंगलवार को बैठक में जिलाधिकारी ने जिन-जिन ग्राम पंचायतों में अबतक पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसकी समीक्षा की। नाराजगी व्यक्त करते हुए माह जून तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन-जिन ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है, वहां अधिक संख्या में मजदूरों को लगाकर कार्य मे तेजी लाई जाए। कहा कि यदि किसी भी ग्राम पंचायत में कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना से वंचित है तो उसे प्राथमिकता के तौर पर चिन्हित करते हुए लाभपरक योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्य के प्रति सचेत रहे तथा पूरी निष्पक्षता के आधार पर कार्य करें। किसी के दबाव में आकर कोई ऐसा गलत कार्य न करें, जिससे छवि धूमिल हो।

डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी कार्यालय में प्राइवेट व्यक्ति से कार्य न कराया जा जाए। यदि कही से इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा शासन की जो भी योजना संचालित है, उसे ग्राम सचिवालय के कम्प्यूटर में फीड कराया जाए। उन्होंने आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान कड़ा रूख अख्तियार करते हुए निर्देश दिया कि इस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयार्न्तगत किया जाए, कोई भी शिकायत पत्र डिफाल्टर न होने पाए। 

कहा कि आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नही होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा जनपद के समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी (पं.) एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

'