123 वाहनों का हुआ चालान, कारों से उतारी काली फिल्म - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर यातायात प्रभारी ने पुलिस कर्मियों के साथ गुरुवार को नगर के कई स्थानों पर वाहन चेकिंग किया। अनियमितता में जहां सौ से अधिक वाहनों का चालान किया गया, चेकिंग कारों से काली फिल्म उतारी। इसके साथ ही हजारों रुपये का जुर्माना जमा कराया गया। चेकिंग के समय यातायात प्रभारी ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए इसका पालन करने की अपील भी की। चेकिंग से चालकों में अफरा-तफरी मची रही।
यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने नगर के लंका, विशेश्वरगंज, कचहरी, गाजीपुर घाट सहित अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग किया। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने, बाइक पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किया।
यातायात प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने, बाइक पर तीन सवारी, बीना सील बेल्ट के चारपहिया वाहन चलाने और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 123 वाहनों का चालान करने के साथ ही चार हजार जुर्माना काटा काटा गया।
बताया कि 10 चारपहिया वाहनों से काली फिल्म उतारने के साथ ही उनका चालान करते हुए इस बात की हिदायत दी गई कि दोबोरा वाहन में काली फिल्म का इस्तेमाल न करें। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए इसका पालन करने की अपील की गई।