Today Breaking News

छम्मक छल्लो गाने पर बार बाला के साथ नाचने वाला दरोगा सस्पेंड, कुछ और पुलिस कर्मी भी लाइन में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाने के एक दरोगा ने सिपाही के घर मांगलिक कार्यक्रम में बार बाला के साथ जमकर कमर लचकाई। छम्मक छल्लो गाने पर 55 सेकेंड तक बाहों में बाहें डाल झूमते नजर आए। मामले का 1 मिनट 14 सेकेंड का एक वीडियो सामने आने पर एसपी ने सीओ से जांच कराई। इसके बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर निलंबन की जानकारी दी।

जिले के लालगंज सर्किल के सांगीपुर थाना मे तैनात उप निरीक्षक राजेश यादव बुधवार को थाने मे तैनात एक सिपाही के घर गाजीपुर जिले के करनराय थाना के चोचकपुर में समारोह में शिरकत करने गए थे। यहां नाचे-गाने का भी प्रोग्राम था। बार बाला ने दरोगा की तरफ इशारा किया तो वह स्टेज पर चढ़ गए। मोबाइल और चश्मा उतारकर दूसरे को पकड़ाया फिर ठुमके लगाने लगे। दरोगा ने पहले हाथ उठाकर डांस की धीमी शुरुआत की फिर जोश में प्रोटोकाल ही भूल बैठे। वह बार बाला के साथ अलग-अलग अंदाज में थिरकते नजर आए। स्टेज पर एक और व्यक्ति उनका साथ देता हुआ नजर आ रहा है।

बिना अवकाश लिए पहुंचे समारोह में, चढ़ा एसपी का पारा

गुरुवार को जिले के एसपी सतपाल अंतिल को जब इस वीडियो की जानकारी हुई तो उनका पारा चढ़ आया। नाराज एसपी ने सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर को पूरे मामले की जांच सौंपी। सीओ ने जांच की तो पता चला कि दरोगा बिना अवकाश लिये मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसके बाद रात में ही एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया। बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी पुष्टि भी की। एसपी ने बताया कि दरोगा की हरकत अनुशासनहीनता है। ऐसे कृत्य करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सांगीपुर के कई और पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज

गाजीपुर में सिपाही के घर तिलक समारोह में बिना अवकाश लिए गए अन्य पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ लालगंज जांच पूरी करने में लगे हुए हैं। वे यह पता लगा रहे हैं कि और कितने पुलिस कर्मी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहीं थाने के एक अन्य इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे, लेकिन वह अवकाश लेकर गए थे।

'