मुंबई जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रिजर्वेशन कराने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. मुंबई जाने वाली ट्रेनों में लोगों को टिकट नहीं मिल पा रही है। कानपुर सेंट्रल से मुंबई जाने वाली तीन ट्रेनों समेत कुल 31 यात्री गाड़ियों की बुकिंग अगले एक हफ्ते के लिए फुल है। कुछ ट्रेनों में पूरे महीने तक टिकट उपलब्ध नहीं है। दरअसल, विभिन्न समारोह में शामिल होकर और बच्चों के स्कूल की छुट्टी में घर आए लोग अब मुंबई लौट रहे हैं।
कई गाड़ियों की सभी सीटें आरक्षित हैं, कुछ में 350 से 400 तक वोटिंग है। वहीं, वातानुकूलित डिब्बों में भी जगह नहीं है। कानपुर से मुंबई के लिए तीन विशेष फेस्टिवल, 12 कोविड स्पेशल और अन्य स्टेशनों से वाया कानपुर होकर जाने वाली 16 ट्रेनें हैं।
इन ट्रेनों पर सर्वाधिक लोड
अंत्योदय एक्सप्रेस (12597) में 21 जून तक टिकट नहीं है। यह गाड़ी सिर्फ मंगलवार को चलती है।
प्रतापगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (12174) में पूरे महीने टिकट नहीं है। 30 जून को 31 वेटिंग है।
गोरखपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20104) में 19 जून तक वोटिंग है। वातानुकूलित डिब्बे में भी सीट उपलब्ध नहीं है।
कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) में 15 जून तक सभी सीटें बुक हैं। वहीं, 19 जून को 87 वोटिंग है।
गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस (15065) में 16 जून तक सभी सीटें आरक्षित हैं। 21 जून को 129 वोटिंग है।
सुल्तानपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12144) में 28 जून तक वोटिंग है। यह गाडी सिर्फ मंगलवार को चलती है।
पुष्पक एक्सप्रेस (12533) में भी 17 जून तक सभी सीटें आरक्षित हैं। 19 जून को 125 वोटिंग है।
अवध एक्सप्रेस (19038) में 15 जून तक सभी सीटें आरक्षित हैं। 17 जून को 92 वोटिंग है।
अंत्योदय एक्सप्रेस (22922) में 19 जून को 64 वोटिंग है।
यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चल रही हैं। अभी मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। आने वाले कुछ दिनों में यह समस्या कम हो जाएगी। -अमित मालवीय, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, रेलवे