Today Breaking News

गाजीपुर में आसमान से बरस रही आग, पसीने से जिंदगी हुई तरबतर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पिछले तीन-चार दिन से हो रही तेज धूप और बेतहाशा गर्मी से लोग बेहाल हैं। गर्मी के आगे एसी, कूलर व पंखा भी जवाब दे गए हैं। लोग उमस और गर्मी से बचने की कोशिश में लगे हुए हैं। बीते तीन दिन से सूरज की तल्खी बढ़ी है। इसके चलते उमस के साथ गर्मी बढ़ी है। पिछले तीन दिनों से पारा 43 डिग्री सेल्सियस रहा है। सुबह दस बजे के बाद ही असहनीय धूप संग उमस व गर्मी से लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं।

लोगों के लिए घरों में भी बैठ पाना मुश्किल हो गया है। उधर, बिजली की कटौती और ट्रीपिग की समस्या ने लोगों की नींद हराम कर रखी है। गर्मी व बिजली कटौती से परेशान लोग जागकर रात बिता रहे हैं। हल्के में लिया तो बीमारियों की चपेट में आना तय

लगातार बढ़ती गर्मी और लू का प्रकोप चरम पर है। ऐसे में थोड़ी लापरवाही बरतते ही बीमारियों की चपेट में आना तय है। चिकित्सक गर्मी को हल्के में न लेने और पूरा एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। भदौरा सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. धनंजय आनंद का कहना है कि बढ़ता तापमान पेट से लेकर आंख और त्वचा तक की बीमारी लेकर आता है। फूड प्वाइजनिग एक बड़ी समस्या है।

दूषित भोजन या पानी के सेवन से यह बीमारी हो सकती है। भोजन पर बैक्टीरिया, वायरस, विषाक्त पदार्थ तेजी से पनपने लगते हैं, जो शरीर में प्रवेश करने के बाद पेट दर्द, मतली, दस्त या उल्टी जैसी समस्याओं का कारण बनते हैं। इससे बचाव के लिए बासी भोजन या ऐसे किसी भी चीज को खाने से बचें जो पुरानी और अस्वच्छ है। डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी होना गर्मियों की दूसरी बड़ी समस्या है। गर्मियों में पसीने के रूप में शरीर से बहुत सारा पानी खत्म हो जाता है। इसी अनुपात में अगर पानी न पिया जाए तो शरीर में इसकी कमी हो सकता है।

इससे कमजोरी, थकान, रक्तचाप की समस्या, बुखार जैसी दिक्कतें हो जाती हैं। इसके अलावा पीलिया भी एक गंभीर बीमारी है जिससे आपको गर्मी के महीनों में सावधान रहने की जरूरत है। यह दूषित भोजन या पानी का सेवन करने से हो सकती है। वहीं सूरज की तेज किरण के कारण आंख की बीमारी का अंदेशा रहता है। इस मौसम में लोगों को आंखों में एलर्जी, लालिमा, जलन और चुभन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

 
 '