एनईआर के जीएम ने गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर ट्रैक दोहरीकरण का किया गहन निरीक्षण, दिए जरूरी आदेश - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा ने शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी (स्पेशल इंस्पेक्शन ट्रेन) से रवाना होकर गोरखपुर –औड़िहार- छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग कर निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड के दोहरीकरण के क्रम में करीमुद्दीनपुर स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया और काम मे तेजी लाने हेतु संबंधित को निर्देश दिया।
समुचित संसाधनों को लेकर दिए निर्देशनिरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने गोरखपुर-औड़िहार–छपरा रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुए स्टेशनों पर समुचित संसाधनों के साथ फुट ओवर ब्रिज, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, पीने के पानी हेतु वाटर बूथ, शौचालय, दिव्यांग यात्रियों हेतु रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने का निर्देश दिया।
रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग की
महाप्रबन्धक शर्मा ने अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग की और इस खण्ड के स्थाई और अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लेते हुए छपरा जं तक का सफर पूरा किया। उन्होंने संरक्षा के दृष्टिकोण से गोरखपुर-औड़िहार - छपरा जं तक विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड के रेलपथ, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड , यात्री सुख-सुविधाओ एवं छपरा - बलिया के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा किया।