गाजीपुर में आईजी-कमिश्नर ने संभाला मोर्चा, अग्निपथ योजना के हिंसक प्रदर्शन में 22 लोग भेजे गए जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. देश में अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवियों ने तांडव मचाया। ऐसे में आज अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसी के चलते देश के सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
गाजीपुर में कई जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इतना ही नहीं वाराणसी जोन के कमिश्नर और आईजी खुद गाजीपुर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिये। के गाजीपुर में युवाओं के एकत्रित होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसको लेकर प्रशासन बेहद सतर्क नजर आया। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र के सत्यनारायण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गाजीपुर जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह व भारी फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि संवेदनशील जगहों पर भ्रमण किया।
युवाओं द्वारा बंद का आह्वान किया गया
आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि युवाओं द्वारा बंद का आह्वान किया गया थाष। बिहार और पूर्वांचल के कई जिलों के युवाओं को गाजीपुर के रेलवे स्टेशन पर बुलाया गया था। इसी सूचना पर मैं खुद वाराणसी मंडलायुक्त के साथ गाजीपुर पहुंचा। साथ ही डीएम एसपी भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। स्टेशन के चारों और फोर्स लगा दी गई है।
फोर्स के साथ अधिकारियों की तैनाती
इसके अलावा गाजीपुर जनपद में गहमर सैदपुर नंदगंज में फ़ोर्स लगा दिया गया है। अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। वही जनपद में कल हुए प्रदर्शन में 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सभी पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि कोई हिंसात्मक रास्ता न अपनाए। हिंसात्मक रास्ता अपनाएंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद आपको कहीं नौकरी भी नहीं मिलेगी।