ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर गांव के रेलवे स्टेशन के पास आउटर सिग्नल से पहले डाउन लाइन में ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई। सुचना पर मौके पर पहुंचे जीआरपी इंस्पेक्टर ने युवक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस विधिक करवाई में जुट गई है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के गहमर स्टेशन के पूरब पोल संख्या 681/14 और 681/16 के बीच डाउन ट्रैक पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सोमवार सुबह कबाड़ बिन रही कुछ महिलाओं की नजर शव पर पड़ी तो इसकी सूचना गहमर स्टेशन को दी।
नीले रंग की जिंस और आसमानी रंग का शर्ट पहना है अधेड़
स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना जीआरपी दिलदारनगर को दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। युवक नीले रंग की जिंस और आसमानी रंग का शर्ट पहने हुआ है।
आबादी वाले क्षेत्र में ट्रैक किनारे नहीं लगा है जाली
ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो दिनों के अंदर तीन लोगों ने ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गवाई है और तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों की मानें तो रेलवे ट्रैक के किनारे आबादी वाले क्षेत्र में रेलवे की ओर से जाली नहीं लगाए गए हैं, जिससे ट्रैक पार करते समय अंधा मोड़ होने पर ट्रेन दिखाई नहीं देती है और लोग ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं।