Today Breaking News

ओमप्रकाश राजभर बोले: मांगो उसी से जो दे दे खुशी से

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में 273 सीटें जीतकर आई, लेकिन उनमें जितने भी पिछड़े और दलित नेता जीतकर आए हैं, मैं उन सबपर भारी हूं। ओमप्रकाश राजभर शहर के गोल्डेन फार्चून होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं संग मीटिंग करने के लिए पहुंचे थे। 

उन्होंने कहा कि सुभासपा पूरी तन्मयता के साथ उपचुनाव में सपा के साथ है। बातचीत के दौरान एमएलसी चुनाव में पार्टी का प्रतिनिधित्व न होने के सवाल पर शायराना अंदाज में बोले कि मांगो उसी से जो दे दे खुशी से ...। वह मुस्कुरा तो जरूर रहे थे, लेकिन उनकी जुबां उनका ठीक से साथ नहीं दे पा रही थी।

बैठक के दौरान ही उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे तो ओमप्रकाश राजभर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनमें ऊर्जा भी भरी कि आजमगढ़ में पूरी रफ्तार से दौड़ लगा साइकिल दिल्ली पहुंचेगी। एक सवाल के जवाब में डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करते हुए कहा कि महान दल के साथी नाराज हैं, लेकिन फिर आ जाएंगे। 

खुद को नजरंदाज किए जाने पर यह भी कहा कि एमएलसी के लिए 31 विधायक चाहिए, जबकि सुभासपा के पास छह विधायक हैं। सुभासपा खुद को कर बुलंद इतना कि खुदा खुद बंदे से पूछे कि बता तेरी रजा क्या है, की राह पर बढ़ते हुए काम कर रहे हैं। दम भी भरते रहे कि हमें कोई जरूरत नहीं है। हमारे कार्यकर्ता बारूद हैं। जरूरी नहीं कि एमएलसी बनकर ही लड़ेंगे। इनमें इतनी उर्जा है कि ये आसमान को भी झुकाने की हैसियत रखते हैं।

 
 '