Today Breaking News

पत्नी से विवाद में पति ने फांसी लगाकर दे दी जान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात थाना क्षेत्र के टांड़ा गांव में सोमवार की दोपहर में अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाया। बाद में पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्राम टांड़ा निवासी सुखविंदर राम (48) लुधियाना में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। वह चार दिन पहले ही अपने भतीजी की शादी में घर आया था। अपनी पत्नी व बच्चों से विवाद के चलते वह काफी खिन्न रहा करता था। किसी बात को लेकर पति सुखविंदर और उसकी पत्नी ममता के बीच झगड़ा हुआ। इसकी शिकायत लेकर उसकी पत्नी सोमवार की दोपहर में अपने दोनों पुत्रों बलविंदर (18) और जसविंदर (12) के साथ थाने आई थी। 

वह पुलिस के जरिये उसे डराने धमकाने की गरज से थाने पहुंची थी कि शायद इससे उसका पति मान जाये। परन्तु यहां मामला उल्टा ही हो गया। सुखविंदर को अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के थाने जाकर पुलिस से शिकायत करने की जानकारी हुई तो उसने अपने क़मरे का दरवाजा बंद कर कुंडी में धोती से फांसी का फंदा बनाकर उससे लटककर अपनी जान दे दिया। सूचना पाकर हमराहियों संग मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक जेपी सिंह ने दरवाजा तोड़वाकर शव को नीचे उतरवाया। बाद में थाने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मातम में बदल गयी शादी की खुशियां

मृतक सुखविंदर के बड़े भाई की बेटी की रविवार की रात में ही शादी थी। सोमवार की सुबह बारात विदा होने के बाद काफी रिश्तेदार अभी घर पर ही थे। परिवार में खुशी का माहौल था। इसी दरम्यान इस घटना ने खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो पति पत्नी के बीच प्रायः विवाद होता रहता था, जिससे परिवार में तनाव बना रहता था।

बीते नवम्बर में बड़े पुत्र ने की थी आत्महत्या

मृतक के तीन पुत्रों में से सबसे बड़े पुत्र जसविंदर राम ने अपने ननिहाल सैदपुर में किसी विवाद के चलते 13 नवम्बर 2021 को ट्रेन से कटकर जान दे दिया था। एक बार फिर से उसके पिता द्वारा फांसी लगाकर जान देने की घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

'