जहर खाकर पटरी पर लेटे पति की मौत, पत्नी गंभीर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पारिवारिक कलह से तंग दंपती कठवामोड़ रेलवे केबिन के पास आत्महत्या के इरादे से पहुंचे। पहले दोनों ने जहर खाया फिर पटरी किनारे बैठकर ट्रेन का इंतजार करने लगे। तेज धूप के बीच रेलवे ट्रैक के पास गड्ढे में बैठे पति के मुंह से झांग निकलने लगा और उसने दम तोड़ दिया।
इसके बाद वृद्धा की भी हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गई। क्रासिंग से गुजरे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को अस्पताल लााया गया। चिकित्सकों ने जांच में वृद्ध को मृत घोषित कर दिया और वृद्धा को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।
शुक्रवार को नोनहरा थाना क्षेत्र के कठवामोड़ क्रासिंग के पास राहगीरों ने एक महिला और एक वृद्ध को रेलवे ट्रैक के पास अचेत देखा। पहले तो लोग समझ नहीं पाए लेकिन धूप में पटरी किनारे पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर अज्ञात पुरुष उम्र करीब 70 वर्ष और वृद्धा उम्र करीब 62 वर्ष बेहोशी की हालत में फतेहपुर अटवा रेलवे हाल्ट स्टेशन के पास मिले। पुलिस पहुंची तो दोनों के हालात देखकर एंबुलेंस को फोन किया और तलाशी ली।
वृद्ध के पास कोई कागज, फोन या पहचान के लिए दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद बेहोश महिला को जिला अस्पताल गाजीपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है तथा चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद शव मर्चरी हाउस में रखवाया गया है। पुलिस ने दोनों का फोटो सोशल मीडिया पर कई ग्रुपों और फेसबुक पेज समेत पुलिस की वेबसाइट पर भेजा। कंट्रोल ने जिले के सभी थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगाकर हुलिया के आधार पर शिनाख्त का प्रयास किया। हालांक शुक्रवार देर रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी।
एसओ नोनहरा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद में उठाए कदम का है। चिकित्सकों की जांच में महिला के शरीर में जहर मिला, जिसका इलाज जारी है। वृद्ध के मुंह से झांग भी भी जहर खाने की अंदेशा है, बाकी हालात की पुष्टि पोस्टमार्टम में हो जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों आत्महत्या करने आए थे लेकिन ट्रेन नहीं आई और तब तक जहर का असर होने से हालात बिगड़ गई।