CM योगी का हेलिकाप्टर उड़ान भरने के बाद पक्षी से टकराया, आई तकनीकी खराबी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर उड़ान भरने के बाद दोबारा लैंड कराया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर फिर वापस आया तो हड़कंप मच गया। जिला मुख्यालय पर आनन फानन फिर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पुलिस लाइन में लैंड करने के बाद रास्ता रोक दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में कुछ खराबी आ गई है। जिसके कारण उसे वापस लैंड करना पड़ा। इसके बाद मुख्सयमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से बाबतपुर रवाना होंंगे। पुलिस फोर्स को बाबतपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद सीएम योगी वापस सर्किट हाउस पहुंच गए।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार चापर में आई तकनीकी खराबी के कारण सीएम का हेलीकॉप्टर दोबारा लैंड कराना पड़ा। इस बाबत एडीएम सिटी गुलाब चंद ने बताया कि पायलट ने कुछ तकनीकी गड़बड़ी की बात कही है, इसीलिए लौटना पड़ा। कमिश्नर ने इस बाबत स्पष्ट किया कि हेलीकॉप्टर में पक्षी टकराने की वजह से सावधानी बरतते हुए हेलीकॉप्टर वापस आ गया। इसके बाद राजकीय विमान से सीएम अब लखनऊ एयरपोर्ट से होकर जाएंगे।