गाजीपुर में तीन साल से एक ही जगह टिके बाबुओं का होगा तबादला, शासन के फैसले से मचा हड़कंप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तीन साल से एक ही जगह टिके बाबुओं को लेकर अब सरकार सख्ती करने के मूड में है। शासन का निर्देश है कि 30 जुलाई तक कार्य पूर्ण कर लें। स्थानीय स्तर पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। वहीं शासन के इस निर्णय से अब आम जनता के कार्यों के निस्तारण में तेजी आएगी।
गाजीपुर जिले के तमाम विभागों में वर्षों से जमे बाबूओं का कोई भी जुगाड़ नहीं चल पाएगा! जी हां जो बाबू तीन वर्ष पूरा कर लिया है उसका या तो पटल बदल दिया जाएगा या फिर स्थानांतरण। इस संबंध में शासन का निर्देश मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। शासन के इस निर्णय से न सिर्फ में कोई कार्य समय से पूरा होगा, बल्कि पारदर्शिता भी आएगी।
कई विभागों में ऐसे-ऐसे बाबू हैं, जो वर्षों से जमे हुए हैं। अधिकारी जब भी उनकी पटल या फिर स्थानांतरण करना चाहते, तो वह कहीं न कहीं से अपना जुगाड़ लगाकर रुकवा लेते हैं। ऐसे तमाम मामले शासन के संज्ञान में आने के बाद यह आदेश जारी किया। अब सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय के बाबुओं की सूचि तैयार कर रहे हैं, जो वर्षों से जमे हुए हैं। जिस कार्यालय में समकक्ष कई बाबू हैं, उनका पटल परिवर्तन किया जाएगा, वहीं जहां एक ही बाबू कई कार्य देख रहा है, उसका दूसरे स्थान पर स्थानांतरण किया जाएगा।
कई कार्यालयों में समकक्ष बाबुओं की संख्या एक से अधिक हैं, लेकिन ब्लाकों की स्थिति इससे भिन्न हैं। यहां एक या दो बाबू वर्षों से हैं। इनका अन्य ब्लाकों में स्थानांतरण किया जाएगा। शासन का निर्देश है कि 30 जुलाई तक यह कार्य पूर्ण कर अवगत भी कराना है, यही कारण है कि विभागीय स्तर पर तेजी से इस पर कार्य किया जा रहा है।
बोले अधिकारी: शासन के निर्देश के क्रम में 30 जुलाई तक विभागों में तीन वर्ष पूरा कर चुके बाबुओं का पटल परिवर्तन करना है। इनकी सूची तैयार की जा रही है। समय से यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। - भूषण कुमार, डीडीओ।