Gold and Silver Rate Today: सोने और चांदी की कीमत में आई गिरावट जानिए ताजा भाव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Gold and Silver Rate Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार- चढ़ाव और उच्च ट्रेजरी यील्ड की वजह से आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। इसका असर सेफ- हेवन मेटल की मांग पर पड़ा। पीली धातु मई के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा (Gold Rate) करीब 0.10 फीसदी या 52 रुपये की गिरावट के साथ 50,934 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस बीच चांदी वायदा (Silver Rate) 0.21 फीसदी या 128 रुपये की गिरावट के साथ 61,399 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार हाजिर बाजार में शुक्रवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 50,614 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 60,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चढ़ा रुपया
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 78.04 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट से रुपये को मजबूती मिली है। शेयर बाजार में गिरावट की वजह से रुपये की बढ़त सीमित रही। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 78.10 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
ग्लोबल मार्केट में सोना 0.07 फीसदी सस्ता हुआ और 1848 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 0.65 फीसदी फिसली और 21.74 डॉलर हो गई।