Today Breaking News

बनारस में गो एयर का विमान निरस्त किया गया, यात्रियों का वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी से बैंगलोर जाने वाले गो एयर (GoAir) के विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण विमान को निरस्त करना पड़ा। जिसकी सूचना के बाद उक्त विमान से यात्रा कर रहे यात्रियों ने रविवार की दोपहर जमकर हंगामा किया। बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद यात्री शांत हुए तो एयरपोर्ट प्रशास ने राहत की सांस ली। इस दौरान विवाद होने का वीडियो वायरल होने के बाद से प्रकरण चर्चा में आ गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गो एयर (GoAir) का विमान जी8 407 शनिवार को अपने निर्धारित समय शाम को 06:05 बजे बैंगलोर से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। फिर यही विमान जी8 408 बनकर शाम 6:35 बजे वापस बैंगलोर जाता है। विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद जब इंजीनियरों की टीम ने विमान की रूटीन जांच की तो विमान में तकनीकी खराबी नजर आई जिसे दूर करने का काफ़ी प्रयास किया गया लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी सफलता न मिलने पर विमान को निरस्त करने का निर्णय लिया गया और इसकी सूचना विमान से बैंगलोर जाने वाले 140 यात्रियों को दी गई। जिससे नाराज यात्री हंगामा करने लगे। इसके बाद विवाद के दौरान वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ तो प्रकरण की चर्चा खूब रही।

इस बाबत अधिकारियों ने उन्हें समझाते हुए तीन विकल्प भी दिए। जिसमें बताया गया कि यात्री अगले दिन यात्रा कर सकते हैं। पूरा रिफंड वापस ले सकते हैं या कभी भी गो एयर (GoAir )से बैंगलोर की यात्रा कर सकते हैं। जिस पर किसी तरह यात्री माने और तब जाकर मामला शांत हुआ। गो एयर के स्थानीय प्रबंधक मालय जैन ने बताया कि शनिवार को शाम बैंगलोर से वाराणसी आने वाले विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके बाद विमान को निरस्त करना पड़ा। विमान से बैंगलोर जाने वाले 140 यात्रियों को अगले दिन यात्रा या फुल रिफंड का विकल्प दिया गया है।

'