चौहान हाउस में होगी पाखी की वापसी, बनेगी विराट के बच्चे की मां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में सीरियल में इन दिनों फिल्मी ट्विस्ट आया हुआ है। सम्राट की मौत हो चुकी है और पाखी अपने भविष्य को लेकर परेशान है। दूसरी ओर सई अपने बच्चे को खो चुकी है और अब वह कभी भी मां नहीं बन पाएगी।
टीवी से इस चर्चित शो में सम्राट की मौत के बाद भवानी ने पाखी को घर छोड़कर जाने के लिए कह दिया है। पाखी अपने मायके आ चुकी है लेकिन उसे रह-रहकर यह बात सता रही है कि अब वह विराट के आसपास नहीं रह पाएगी। ऐसे में आने वाले दिनों में वह कुछ ऐसा प्लान करने वाली है जिसके बारे में सई और विराट को भनक भी नहीं लगेगी।
चौहान हाउस वापस लौटेगी पाखी
पहले पाखी अपनी मां के कहने पर एक लड़के से मिलेगी, जोकि उसे काफी लंबे समय से पसंद करता था। पाखी की मां चाहती है कि वह खुश रहे और अपनी जिंदगी में आगे बढ़े क्योंकि अब चौहान परिवार उसे पहले जैसा प्यार नहीं दे पाएगा। खैर पाखी के मन में अलग ही गेम चल रही होगी। जल्द ही वह चौहान हाउस वापस लौटेगी और यहां आकर वह सम्राट के जन्मदिन को सेलिब्रेट करेगी। सम्राट का जन्मदिन मनाकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा और इस दौरान पाखी भी लोगों के मन में अपने लिए हमदर्दी पैदा कर देगी।
बनेगी सरोगेट मदर
गुम है किसी के प्यार में सीरियल में आगे कुछ ऐसा होगा कि सब कुछ पाखी के फेवर में हो जाएगा। दरअसल सई मां नहीं बन पाएगी लेकिन वह चौहान हाउस के चिराग को दुनिया में लाना चाहेगी। इसके लिए पाखी के सरोगेट मदर बनने पर भी उसे एतराज नहीं होगा। सई यहीं पर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल करेगी और देखते ही देखते वह विराट से दूर चली जाएगी।