Today Breaking News

गाजीपुर में वांछित अपराधी राजू यादव की 2 करोड़ 5 लाख की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में तस्करी, अपराध समेत कई मामलों में वांछित अपराधी राजू यादव के खिलाफ रविवार को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। डीएम ने गैंगस्टर की धारा के तहत राजू यादव के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया था। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत दो करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।


कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट में वांछित जमानिया थाना क्षेत्र के सब्ब्सलपुर कलां निवासी राजू यादव पुत्र धर्मराज यादव की दो संपत्तियों को रविवार दोपहर प्रशासन ने कुर्क कर दिया। रविवार को सेवराई के उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया कोतवाली पुलिस के साथ निरहु का पुरा पहुंचे। राजस्व टीम ने जमानियां थाना के सब्ब्सलपुर कलां निवासी राजू यादव पुत्र धर्मराज यादव की संपत्ति की पैमाइश कराई। 

एसडीएम ने भूखंड पर नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी के साथ कुर्की की कार्रवाई शुरू कराई। इसके बाद टीम दिलदारनगर के भक्सी गांव में पहुंची और वहां पर एक भूखंड कुर्क कराया। इन दोनों संपत्तियों की कीमत लगभग 2 करोड़ 5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने उन दोनों भूखंडों पर डीएम व न्यायालय का नोटिस चस्पा कर दिया।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डुगडुगी बजवाकर कड़ी सुरक्षा के बीच कार्रवाई पूरी की। थानाध्यक्ष अशेष कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के वांछित राजू यादव की निरहु का पुरा और भक्सी गांव में दो जमीन की कुर्की की गई है, जिसकी कीमत 2.05 करोड़ रुपये आंकी गई। वहीं, आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

'