तीन घंटे देरी से पहुंची पटना-वाराणसी मेमो पैसेंजर, गर्मी से तरबतर हुए यात्री - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. इस गर्मी में मेमो पैसेंजर की लेटलतीफी ने सोमवार को यात्रियों का पसीना छुड़ा दिया। बक्सर और चौसा स्टेशन के बीच अप रेल लाइन में साढ़े तीन घंटा ब्लाक लगने से सुबह 10 बजे पहुंचने वाली 03298 पटना-वाराणसी मेमो पैसेंजर दोपहर एक बजे पहुंची तो उसमें सवार होने के लिए यात्रियों में मारामारी रही। पटना डीडीयू व श्रमजीवी एक्सप्रेस भी देर से पहुंची।
रेल पथ विभाग से बक्सर व चौसा के बीच अप लाइन में स्लीपर बदलने के लिए सुबह नौ से दोपहर 12.30 बजे तक साढ़े तीन घंटे का ब्लाक लिया गया था। इससे पटना-डीडीयू व वाराणसी मेमो पैसेंजर व 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस विलंब से पहुंची। अप लाइन में सुबह 8.40 बजे 13483 फरक्का एक्सप्रेस के जाने के बाद साढ़े चार घंटे बाद 03298 मेमो पैसेंजर दोपहर 12.51 बजे पहुंची, जबकि इसका समय सुबह 10 बजे है।
दोपहर 12 बजे पहुंचने वाली 13209 पटना-डीडीयू एक घंटा देरी से 1.04 बजे और 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 40 मिनट की देरी से पहुंची। गर्मी के मौसम में यात्रियों को काफी देर तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में रेलवे मेमो पैसेंजर ट्रेन को ब्लाक में रोक कर यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।
पैसेंजर ट्रेन को संचालित करने के बाद ब्लाक लगाना चाहिए, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उधर, यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि ब्लाक लगने से मेमो पैसेंजर ट्रेन विलंब से पहुंची।