जमानियां रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन और पथराव का मुख्य आरोपित गिरफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सेना भर्ती में बदलाव के विरोध में जमानियां रेलवे स्टेशन (Zamania Railway Station) पर प्रदर्शन व पथराव के लिए मोबाइल पर वाट्सएप स्टेटस पर संदेश लिखने वाला मुख्य आरोपित फैज अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 18 जून को जमानियां रेलवे स्टेशन (Zamania Railway Station) व गेट पर एकत्र युवकों ने पथराव किया था। स्टेशन चौकी प्रभारी वंश नारायण सिंह की ओर से 17 नामजद व 25 अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने 19 जून को 17 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस जांच में पता चला कि कस्बा के कानूनगो मोहल्ला निवासी फैज अहमद इस घटना का मुख्य आरोपित है। उसने 17 जून को ही अपने मोबाइल के वाट्सएप स्टेटस पर सेना भर्ती की नई नीति के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए संदेश लिखकर भेजा था। इसके बाद एकत्रित युवाओं ने उग्र होकर पथराव किया था। कोतवाली के अतिरिक्त क्राइम विवेचक एमपी सिंह ने बताया कि अन्य 20 अज्ञात युवकों की पहचान की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।