छह ट्रक सीज, 18 का चालान, 17 लाख लगाया जुर्माना - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एआरटीओ राम सिंह, एसडीएम प्रतिभा मिश्रा और सीओ ओजस्वी चावला ने बुधवार की देर रात सदर तहसील क्षेत्र में सघन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान छह ओवरलोड ट्रकों को सीज करते हुए नंदगंज थाने में बंद कर दिया, वहीं 18 ट्रकों का चालान किया गया है। इन सभी के खिलाफ 17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। देर रात 12 बजे सड़कों पर अधिकारियों को देखकर ट्रक चालकों में खलबली मच गई। बहुत से चालक सड़क पर ही इधर-उधर अपनी गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए।
शासन की सख्ती के बाद जिले में अवैध बस स्टैंड, ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। पहले बिहार से बालू लदे ओवरलोड ट्रक गहमर के बारा व देवल बार्डर से प्रदेश में प्रवेश करते थे। इस शिकायत पर एआरटीओ राम सिंह ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। बिहार से जिले में ओवरलोड वाहनों का प्रवेश लगभग ना के बराबर हो गया है।
इसके बाद सभी वाहन वाराणसी होते हुए फोर से जिले में आ रहे थे। इसकी शिकायत भी एआरटीओ को काफी दिनों से मिल रही थी। सदर एसडीएम, सीओ सिटी के साथ एआरटीओ ने सघन चेकिग अभियान चलाया। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि बंद किए गए ट्रकों में ओवरलोड बालू व गिट्टी लदी थी।