Today Breaking News

ट्रेनों में बाडी वार्न कैमरे से निगरानी करेंगे RPF के जवान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले से संचालित होने वाली ट्रेनों में चलने वाले जीआरपी जवानों को बाडीवार्न कैमरे से लैस किया जाएगा। इससे चलती ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा। यह कैमरा कंधे के पास लगा होगा। जिले में अभी एक ट्रेन में एक कैमरा मिला है। वाराणसी मंडल में अभी दस कैमरे वितरित किए गए हैं।

फिलहाल आरपीएफ तीन ट्रेनों में स्कार्ट कर रही है। जल्द ही यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी। स्कार्ट पार्टी के ट्रेन में चढ़ते ही यह कैमरा आन हो जाएगा। इसके साथ ही इसमें वीडियो और आवाज की रिकार्डिंग शुरू हो जाएगी। आरपीएफ के जवान कैमरा बंद नहीं कर सकेंगे। इसमें होने वाली रिकार्डिंग एक माह तक सुरक्षित रहेगी। ऐसे में कोई घटना होने पर रिकार्डिंग से मदद मिल सकेगी। इन कैमरों से सुरक्षा के साथ आरपीएफ जवानों पर लगने वाले अभद्रता और वसूली के आरोपों की सत्यता की जांच में भी मदद मिलेगी। विवाद या दुर्घटना के संबंध में कैमरों से होगी तत्काल जानकारी

बाडी वार्न कैमरे की मदद से ट्रेन में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। ट्रेन में किसी विवाद या दुर्घटना के संबंध में कैमरों से तत्काल जानकारी मिल सकेगी। इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। कैमरा ड्यूटी में तैनात आरपीएफ कर्मियों की वर्दी के ऊपर लगा रहेगा। एक तरह से यह सीसीटीवी कैमरे की तरह काम करता है। इसमें क्षमता के अनुसार चिप भी लगाए जा सकेंगे।

'