Today Breaking News

आजमगढ़ और रामपुर की हार अखिलेश यादव के लिए सबक: ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और जहूराबाद सीट से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजमगढ़ व रामपुर की हार से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सबक लेना चाहिए। एसी (वातानुकूलित) कमरे में बैठकर राजनीति करने के बजाय अखिलेश बाहर निकले होते तो शायद यह परिणाम नहीं आता। 

सोमवार को जखनियां विधानसभा क्षेत्र के हंसराजपुर में सुभासपा की संगठनात्मक समीक्षा करने पहुंचे राजभर ने लोकसभा उप चुनाव परिणाम पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सपा के लिए उपचुनाव का नतीजा उनकी बातों पर अमल न करने का परिणाम है। 

मैं लगातार अखिलेश यादव से कह रहा हूं कि लखनऊ की वातानुकूलित कमरे की राजनीति से बाहर निकलकर गांव-कस्बों में भी घूमें, लेकिन उन्होंने गौर नहीं किया। कहा कि जो गलती विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन में की गई थी, वही इस बार भी दोहराई गई। जिस दिन अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया, उसी दिन उन्हें अपने प्रत्याशी को यहां मैदान में उतार देना चाहिए था, लेकिन प्रत्याशी उतारने में काफी विलंब किया गया। नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशी की घोषणा की गई। 

'