गैंगस्टर राजू यादव की 1 करोड़ 32 लाख 76 हजार 317 रुपये की अचल संपत्ति हुई कुर्क - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपित सब्बलपुर कला गांव निवासी अभियुक्त राजू यादव की सब्बलपुर व कसेरा पोखरा के एक करोड़ 32 लाख 76 हजार 317 रुपये की अचल संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क कर दिया। राजू यादव के खिलाफ कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
गैंगस्टर के आरोपित राजू यादव के सब्बलपुर कला, कसेरा पोखरा, दिलदारनगर गांव व निरहू का पूरा गांव में बेनामी अचल संपत्ति है, जिसमें सब्बलपुर कला और कसेरा पोखरा गांव की संपत्ति को बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम भारत भार्गव व सीओ हितेंद्र कृष्ण व तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने कुर्क किया। राजू यादव की कुल संपत्ति एक करोड़ 32 लाख 76 हजार 317 रुपये आंकी गई है।
इसमें सफारी वाहन, मोटर साइकिल भी शामिल है। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि अभियुक्त राजू यादव ने अवैध रूप से चल व अचल संपति काफी अर्जित की है। जिलाधिकारी के संस्तुति पर राजू यादव के सब्बलपुर कला और कसेरा पोखरा के अचल भू-संपति को कुर्क कर दिया गया। शेष जगहों की कार्रवाई चल रही है। राजू यादव संगठित गिरोह बना कर आर्थिक अपराध के जरिए अकूत संपत्ति हासिल कर लिया है। जिलाधिकारी द्वारा गैंगस्टर की धारा 14 ए के तहत बेनामी संपत्ति को कुर्क कराया गया।