Today Breaking News

सैदपुर तहसील के चार लेखपाल निलंबित - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर तहसील के चार लेखपालों को 15 दिन के भीतर विभिन्न मामलों में निलंबित किए जाने व वरासत कार्य में लापरवाही बरतने पर सात के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी होने से लेखपालों में खलबली मच गई है। 

डीएम एमपी सिंह व एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता के स्तर से लगातार हो रही कार्रवाई से फरियादी तो राहत की सांस ले रहे हैं लेकिन लेखपालों परेशान हैं।

बता दें कि सेनानी आश्रित प्रमाणपत्र व ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने पर रामपुर मांझा के लेखपाल रमेश कुमार को दो दिन पहले एसडीएम ने निलंबित कर दिया था। महिचा क्षेत्र के लेखपाल विजय यादव पर मलिकशाहपुर गांव के एक जमीनी विवाद में रिश्वत मांगने का आरोप लगा था जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर निलंबित कर दिया था। इसी तरह आदेश की अवमानना के मामले में लेखपाल सुनील यादव व जमीनी मामले में लेखपाल विपिन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। 

इसके अलावा आनलाइन वरासत के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर एसडीएम द्वारा सात लेखपालों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप पारदर्शिता पूर्वक कार्य होना है। कार्य में लापरवाही व रिश्वत खोरी की शिकायत पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।

'