बरात में खाना को लेकर मारपीट, जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे, 7 घायल - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर के जफरपुर गांव में मंगलवार की रात आई बरात में खाना खिलाने को लेकर घरातियों और बरातियों के बीच मारपीट में दुल्हन की मां, दूल्हे का चाचा, दो भाई समेत सात लोग घायल हो गए।
जमकर चले ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे में दर्जनों कुर्सियां टूट गईं। पुलिस ने मामला शांत कराया और शादी के फेरे कराए। जफरपुर गांव में भोला राजभर के घर सादात क्षेत्र से बरात आयी थी। द्वारपूजा व जयमाल के बाद बरातियों को खाना खिलाते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते जमकर मारपीट होने के साथ ही ईंट-पत्थर भी चलने लगे। इससे बरात में अफरा-तफरी मच गई।
इसी दौरान बीच-बचाव कराने में दुल्हन की मां का सिर पत्थर लगने से फट गया और बेहोश होकर गिर पड़ीं।इसके अलावा दूल्हे पक्ष के लोगों को भी चोटें आईं है। वहीं कुछ लोग निमंत्रण के पैसे से भरा बैग तथा मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। दुल्हन की मां सितारा देवी ने गांव के ही नौ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।