गाजीपुर-बलिया रोड पर आठ फीट गहरी खाई में पलटी बोलेरो, चालक गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर-बलिया मार्ग के लट्ठूडीह गांव में देसी शराब की दुकान के सामने बुधवार की रात दो बजे मुहम्मदाबाद की तरफ जा रही बोलेरो असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें सद्दोपुर गांव निवासी चालक झाबर तिवार, श्रीराम तिवारी व उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए।
घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां झाबर तिवारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। झाबर तिवारी गांव के ही श्रीराम तिवारी के परिवार को बक्सर स्टेशन से लेकर आ रहे थे। लठ्ठूडीह गांव के पास पहुंचते ही गाड़ी असंतुलित होकर आठ फीट गहरी खाई में जा गिरी।