Today Breaking News

सावधान ! रेलवे फाटक पर रुकिए, देखिए तब जाइए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सावधान! रेलवे क्रासिग पार करते समय रुकिए, देखिए तब जाइए। इस स्लोगन के साथ गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समपार दिवस पर बाजार के रेलवे फाटक-86 बी पर रेलवे अधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया। आगाह किया कि फाटक बंद होने पर नीचे से नहीं जाएं अन्यथा थोड़ी सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है।

अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिग जागरूकता दिवस पर समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। रेल फाटक पर बाइक व साइकिल चालकों को रोककर रेलवे क्रासिग पार करने की जानकारी दी गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गलत तरीके से रेलवे क्रासिग पार करना दंडनीय अपराध है। इससे अनमोल जीवन खतरे में पड़ सकता है। ट्रेनों के आवागमन के समय फाटक बंद रहने पर बाइक को नीचे से क्रास न करें और रेल फाटक पर कान में ईयरफोन व मोबाइल का प्रयोग कदापि न करें।

आपकी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है। वहीं, जमानियां स्टेशन अधीक्षक गणेश प्रसाद ने एनएच 24 बाईपास व बाजार रेलवे फाटक पर जागरूकता अभियान चलाकर संरक्षा व सुरक्षा का पाठ बाइक चालकों सहित आमजन को पढ़ाया। गेटमैनों को भी पंपलेट देकर रेलवे नियमों का पालन करने की जानकारी दी।

2014 में एक जुलाई को श्रमजीवी से टकराई थी स्कूली वैन

डीडीयू-बक्सर रेल खंड के समपार फाटक भी पूर्व में हादसों का गवाह बन चुका है। एक जुलाई 2014 को गहमर स्टेशन के भतौरा गांव के रेल फाटक 80 सी पर बच्चों को छोड़ कर लौट रही स्कूली वाहन अप श्रमजीवी एक्सप्रेस से टकरा गई थी जिसमें स्कूली वाहन के चालक व दो महिलाओं की जान चली गई थी। वहीं दिलदारनगर बाईपास रोड स्थित रेल फाटक पर भी ट्रेन गुजरने के दौरान फाटक के खुले रहने की घटना कई बार हो चुकी है। 

संयोग ही रहा था की डीडीयू से बक्सर जा रही डेमो पैसेंजर ट्रेन के चालक ने फाटक खुला देख ट्रेन को कुछ दूरी पर रोक दिया था और स्टेशन को इसकी सूचना दी। इसके बाद फाटक बंद कर ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया। बीते सात जून को जमानियां बाजार रेलवे फाटक के पास बंद फाटक से बाइक लेकर जा रहे बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा निवासी मनीष की डाउन सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से धक्का लगने से मौत हो गई।

 
 '