गाजीपुर जिले में PCS की परीक्षा में 5555 रहे अनुपस्थित - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में रविवार को सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा-2022 सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।
इसमें 5555 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसके लिए जनपद में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिस पर 12845 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें सात हजार 290 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों 9.30 बजे से 11.30 बजे तक व 2.30 बजे से 4.30 बजे तक कराई गई।
इसकी निगरानी के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 29 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 29 केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई थी। सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार केंद्रों का भ्रमण करते रहे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भी स्वामी सहजानंद पीजी कालेज व लूर्दस कांवेन्ट बालिका इंटर कालेज में बने केंद्रों का भ्रमण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि दोनों पाली की परीक्षा सकुशल हो गई। कहीं कोई आपत्तिजनक स्थिति नहीं देखने को मिली।