Today Breaking News

मजिस्ट्रेट चेकिंग से हड़कंप, बेटिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए 50 यात्री - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे मजिस्ट्रेट डीडीयू पप्पू सिंह के नेतृत्व में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग टीम द्वारा विभिन्न ट्रेनों से बिना टिकट यात्रा कर रहे 50 रेल यात्रियों को पकड़कर रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मजिस्ट्रेट द्वारा यात्रियों से 32 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया। चेकिंग अभियान से यात्रियों में अफरातफरी मची रही।

रेलवे के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल, जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया, जहां संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की तलाशी ली गयी। इसके साथ ही यात्रियों को जागरूक भी किया गया। इस अभियान में रेलवे सुरक्षाबल के प्रभारी निरीक्षक, डीडीयू जीआरपी के निरीक्षक, जीआरपी चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार जवानों के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण करते रहे।

यात्रियों को किया गया जागरूक

स्टेशन पर अप व डाउन की ट्रेनों, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट आरक्षण कार्यालय के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर यात्रियों को जागरूक किया गया। इस अभियान में ट्रेन में चेन पुंलिग करने, अवैध रूप से रेल के किनारे सामान बेचने, महिला बोगी और पायदान पर यात्रा करने धूम्रपान तथा रेल पर्किंग में अनाधिकृत पर्किंग करने के मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जुर्माना वसूल कर रिहा किया

सभी को गिरफ्तार कर रेल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां 32 हजार रुपया जुर्माना वसूल कर सभी को रिहा कर दिया गया। टीम में जीआरपी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार, कांस्टेबल कौशल सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार आदि थे। दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर हुए इस चेकिंग के चलते घंटों यात्रियों में अफरातफरी मची रही।

'