गाजीपुर नगर पालिका ने 42 लाख से बनवाई दो सड़कों को जनता को समर्पित किया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नगर पालिका (Ghazipur Nagar Palika) परिषद ने नवाबगंज वार्ड में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय पहुंचे। दोनों ने संयुक्त रूप से दो सड़कों का लोकार्पण किया।
दो सड़कों को जनता को समर्पित किया
मुख्य अतिथि ने कहा कि नगर पालिका परिषद ने सुगम यातायात के लिए इन दोनों सड़कों को जनता को समर्पित किया है। पालिका का यह काम स्वागत योग्य है। उन्होंने हर क्षेत्र में पालिका के द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की भी सराहना की। कहा कि नगर पालिका के क्षेत्रीय सभासद का विशेष प्रयास सकारात्मक रहा। उन्होंने सभी सभासदों को भी अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास की तारीफ की।
पालिका ने जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई
भाजपा काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने पिछले दिनों की बात याद दिलाते हुए कहा कि जब पूर्व के समय में हम लोग पार्टी के कार्य से इस क्षेत्र में आते-जाते थे तो न तो इधर की सड़क अच्छी थी और न ही बुनियादी सुविधाएं थीं। अब पालिका ने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़कों को बनवाकर (ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क) बेहतर कार्य किया है। पालिका ने जनता को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं।
क्षेत्र के निवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि जनता की हर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु नगर पालिका परिषद संकल्पित है। हम इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि वार्ड नं 23 के बेगम मस्जिद से सायर माता मन्दिर होते केदार कुशवाहा (संलग्नक 4 गली) तक ढक्कनयुक्त नाली एवं इण्टरलाकिंग सड़क का निर्माण किया गया। जिसमें लगभग 33 लाख की लागत आई। इसके साथ ही मुन्नू अग्रहरि के मकान से कसेरा गली होते हुए मुखी सोनार तक ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क लगभग 9 लाख की लागत से बनाकर आम लोगों को आने-जाने के लिए लोकार्पित किया है। इससे इस क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।