Today Breaking News

गाजीपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: 10 जून को 250 जोड़ो के होंगे हाथ पीले - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 10 जून को 250 जोड़ो की शादी आरटीआइ ग्राउंड न्यू स्टेडियम में होगी। इसके लिए सभी विकास खंडों में लाभार्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग के निराश्रित, निर्धन परिवारों के विवाह योग्य कन्याओं के साथ विधवा, परित्यक्ता व तलाकशुदा महिलाएं शामिल होंगी।

विवाह के लिए अनुदान के रूप में पात्र सम्मिलित जोड़ों को उपहार स्वरूप सामग्री एवं कन्या के बैंक खाते में 35 हजार दी जाएगी। इच्छुक पात्र जोड़े अपना रजिस्ट्रेशन संबंधित विकास नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में आवेदन, रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। कन्या के अभिभावक निराश्रित निर्धन तथा जरूरतमंद आवेदक के परिवार की आय दो लाख, कन्या की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक व वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है।

आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षणिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र मनरेगा जाबकार्ड, आधार कार्ड मान्य होगा। इस योजना के अंतर्गत परिवारों के विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा जिसका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो का पुनर्विवाह कराया जाना है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

'