गाजीपुर में बीएसएनएल का नेटवर्क बुरी तरह से चौपट है, उपभोक्ता परेशान, BSNL अधिकारी बेपरवाह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीएसएनएल का खराब नेटवर्क अपने उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। क्षेत्र में पिछले काफी समय से बीएसएनएल का नेटवर्क बुरी तरह से चौपट होने के कारण उपभोक्ता मोबाइल इंटरनेट और लैंड लाइन सेवाओं को लेकर परेशान हैं।
विभिन्न माध्यमों से वर्षों से की जा रही शिकायतों के बावजूद विभागीय अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं। क्षेत्र में आयेदिन संचार व्यवस्था प्रभावित रहती है। सबसे अधिक परेशानी शाम के समय होती है। मोबाइल का नेटवर्क ही गायब हो जाता है और चाह कर भी लोग बात नहीं कर पाते। क्षेत्र में बीएसएनएल के ग्राहकों की काफी अधिक संख्या होने के बावजूद नेटवर्क को लेकर लापरवाही बरतने से उपभोक्ता नाराज हैं। नेटवर्क बंद हो जाने तथा काल ड्राप की शिकायतें आम हो गयी है।
बीएसएनएल की ब्राडबैंड सेवा भी समय-समय पर ग्राहकों को रुलाती रहती है। शाम के समय नेटवर्क पर दबाव बढ़ने के बाद इसकी गति काफी धीमी हो जाती है। ऐसे में डाउनलोडिंग तथा अपलोडिंग में काफी समय लग जाता है। अधिकतर सरकारी दफ्तरों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, शिक्षण संस्थानों आदि में ब्रांडबैंड की ही सेवा है। पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का सीयूजी नंबर भी बीएसएनएल का ही है। जखनियां व सैदपुर तहसील मुख्यालय पर बैठने वाले अधिकारियों से संवाद में कठिनाई हो रही है।