आयुष राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्रा के MLC बनने पर पैतृक गांव सिधौना में हर्ष
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खाद्य सुरक्षा, आयुष और औषधीय प्रसाशन राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्रा को निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित होने पर उनके पैतृक गांव सिधौना में उत्सव का माहौल है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने पर दयाशंकर मिश्रा दयालु के स्वजन लोगों को मिष्ठान खिलाकर अभिवादन किए। सोमवार को घोषणा होने के बाद सिधौना गांव में दयाशंकर मिश्रा के घर लोग जुटने लगे और एक दूसरे को बधाइयां देने लगे।
शिवाजी मिश्रा ने कहा कि पूरे गांव ही नहीं जनपद के गौरव का विषय है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में दयालु को पहले राज्यमंत्री बनाया फिर निर्विरोध एमएलसी बनाया। डा. रामजी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय के भारतीय राजनीति में कोई भी प्रतिभाशाली व्यक्ति उचित सम्मान पाये बिना नहीं रह सकता।
सरकार की हर क्षेत्र के हर प्रतिभा संपन्न लोगों पर निगाह है जो जिस क्षेत्र में निपुणता हासिल किया है उसे उसी क्षेत्र में उचित मान सम्मान और पद मिल रहा है। रामकृत सिंह, अनिल सिंह, घनश्याम मिश्रा, करुणाशंकर मिश्र, लवप्रकाश सिंह व रामानंद रहे।