गाजीपुर में लाखों रुपये हजम कर गए पूर्व ग्राम प्रधान और सचिव जी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के तवक्कलपुर डंडापुर में साढ़े 14 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन की पूरी धनराशि निकाल ली गई है, जबकि हैंडपंप, वायरिग,स्ट्रीट लाइट,टाइल्स,शौचालय कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। ग्राम प्रधान ने कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। इस वजह से ग्राम सचिवालय का काम शुरू नहीं हो पा रहा है।
वित्तीय वर्ष 20-21 से 14.50 लाख की लागत से पंचायत भवन का निर्माण होना था। ग्राम प्रधान व सचिव ने कार्यकाल खत्म होने से पहले भवन निर्माण के नाम पर 12.75 लाख रुपये निकाल लिए। इसके अलावा हैंडपंप, वायरिग, स्ट्रीट लाइट, शौचालय के नाम पर 1,71400 निकाल लिया लेकिन लेकिन कार्य नहीं कराया।
पता चला कि पंचायत भवन निर्माण का धन तीन वर्ष पूर्व ही निकाल लिया। ग्राम प्रधान मंजू यादव ने चार्ज लेने के बाद तहसील दिवस में पंचायत भवन निर्माण में पूर्व प्रधान खेदनी देवी व सचिव राजकुमार यादव द्वारा घोटाला करने की शिकायत कर जांच की मांग की। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इस वजह से ग्राम पंचायत सचिवालय का संचालन नहीं हो पा रहा है। खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार ने बताया कि सचिव राजकुमार यादव ने धनराशि आहरित की थी। वह इस समय दूसरे ब्लाक में तैनात हैं। उक्त धनराशि की उनसे रिकवरी की जाएगी। वर्तमान ग्राम प्रधान से ग्राम सभा की धनराशि से अधूरे निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए कहा गया है।