पैमाइश के बाद लेखपाल पर कट्टे से फायरिंग, बाल-बाल बचे, FIR दर्ज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर के कल्यानपुर में जमीन की पैमाइश करने गए लेखपाल और भू-स्वामी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। हाथापाई और गाली-गलौज के बाद कट्टे से लेखपाल के ऊपर फायर किया गया, हालांकि वह बाल-बाल बच गए। इससे आक्रोशित दर्जनों की संख्या में लेखपाल देर शाम रेवतीपुर थाना पहुंच गए और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
रेवतीपुर निवासी आशुतोष राय और शशिभूषण राय के कल्यानपुर में स्थित भूमि को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। शनिवार को समाधान दिवस में मामला पहुंचने पर मौजूद एसडीएम ने लेखपाल को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करें। इस पर लेखपाल बृजेश यादव अपने सहयोगी अरविंद राज और पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।
पैमाइश के बाद पुलिस वापस आ गई। इसके बाद लेखपाल बृजेश यादव बगल के एक दूसरे मामले को देखने लगे, इसी बीच शशिभूषण राय पहुंच गए। लेखपाल का आरोप है कि वह बात करते-करते हाथपाई और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद वह अचानक कट्टा निकाले और फायर कर दिए।
किसी तरह वह भागकर जान बचाए और पुलिस को सूचित किया। इससे आक्रोशित वह लेखपाल थाने पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। एसओ पन्नेलाल कन्नौजिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।