Today Breaking News

अराजक तत्‍वों से दूर रहें युवा- जिलाधिकारी गाजीपुर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिलाधिकारी एम. पी. सिंह की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार गाजीपुर में सशस्त्र सेनाओं में भर्ती हेतु अग्निपथ योजना के सम्बंध में हो रहे विरोध एवं प्रदर्शन के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के हेतु बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुये बताया कि भारत को आर्थिक, सामाजिक एवं वैश्विक स्तर पर सुदृढ़ किये जाने हेतु एक दूरगामी योजना है। यह योजना युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार के साथ-साथ आर्थिक रूप से सक्षम करने एवं भविष्य में अन्य क्षेत्रों में पुनः रोजगार हेतु स्वर्णिम अवसर प्रदान किये जाने में सहायक सिद्ध होगी। 

उन्होने बताया कि योजना के बारे में पूर्ण जानकारी के अभाव में समाज में जो मिथक व भ्रान्तियां है उसे दूर करने के लिए सभी से अनुरोध किया कि युवाओं को सटीक जानकारी पहुंचाने हेतु प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने भी इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हुये अवगत कराया कि जो भी युवा/अभिभावक इस योजना के बारे में कोई भी सुझाव या मन्तव्य देना चाहते हैं, वे कानून की परिधि में रहकर ज्ञापन के रूप में शान्तिपूर्ण तरीके से अपना विचार व्यक्त कर सकते हैं, जिसे जिलाधिकारी महोदय, के माध्यम से शासन को उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया जायेगा। 

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने उपस्थित सेवानिवृत्त सैनिको  का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि जो भी युवा इस योजना से रोजगार प्राप्त करते हैं, वे चार साल के बाद राज्य सरकारों/केन्द्र सरकार अथवा निजी क्षेत्र की प्रतियोगी परिक्षाओं में वरीयता प्राप्त कर पुनः रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का विरोध प्रदर्शन करते हुये जो युवा उपद्रव फैलाते हुए पाये जाते हैं, वे चरित्र सत्यापन (पुलिस वैरीफिकेशन) के अभाव में भविष्य में किसी भी सेवायोजन हेतु पात्रता की श्रेणी में नहीं आयेंगे। 

जिलाधिकारी ने उपस्थित सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों बंधुओं से अनुरोध किया कि वे सेना में तैयारी करने वाले युवाओं को स्थानीय स्तर पर गहन सम्पर्क कर इस योजना के दूरगामी परिणामों से युवाओं एवं उनके अभिभावकों को अवगत करायें तथा उन्हें अराजक तत्वों से दूर रहने हेतु सचेत भी करें ताकि वे अपने स्वर्णिम भविष्य की ओर बढ़ सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, एस0 पी0 ग्रामीण राजधारी चौरसिया, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एवं सेवानिवृत्त सैनिक उपस्थित थे।

'