वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर हाईवे पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से हादसे का खतरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर हाईवे पर जगह-जगह प्रकाश की व्यवस्था न होने से हादसे का अंदेशा बना रहता है। औड़िहार बस स्टैंड फोरलेन पर लगी स्ट्रीट लाइट न जलने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है।
वाराणसी- गाजीपुर फोरलेन पर मुख्य बाजारों, ओवर ब्रिजों, सर्विस लेन व मुख्य लेन के दोनों तरफ स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है, ताकि रात के समय यात्रियों को सुविधा मिल सके, लेकिन कई स्थानों पर यह लाइटें जल नहीं रहीं हैं। औड़िहार में दुकानदारों ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से अंधेरा रहता है, जिससे यात्रियों को सड़क पार करने में दुर्घटना की आशंका रहती है।
औड़िहार रेलवे जंक्शन होने से यहां वाराणसी, गाजीपुर, बलिया आदि स्थानों के लिए आवाजाही करने वाले यात्रियों की भीड़ बस स्टैंड पर रहती है। यात्रियों को अंधेरे में सड़क पार करने से खतरा बना रहता है। क्योंकि फोरलेन बन जानें से दोनों तरफ से गाड़ियां बहुत ही तेज रफ्तार से आती जाती है। कई बार हादसे हो चुके हैं।