Today Breaking News

ताडीघाट-मऊ रेल परियोजना: जल्द पूरा करें रेल लाइन का कार्य : विकास चंद्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा व परियोजना निदेशक जीवेश ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर सोनवल पहुंचे। अधिकारी द्वय ने रेल सह सड़क पुल, सोनवल के पास ताडीघाट-मऊ रेल परियोजना के तहत चल रहे कार्यों और ब्रांच लाइन पर सोनवल के पास रेलवे पुलिया व रेललाइन का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने निर्देशित किया कि कार्यों को 23 जून तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए।

इसके पहले रेलवे के गेस्ट हाउस में मातहतों संग बैठक कर निर्माण कार्यों का प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी ली। मालूम हो कि पहले चरण की 14 किमी लंबी इस परियोजना का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 

गंगा नदी पर डबल डेकर रेल सह सड़क पुल का काम भी महज 20 प्रतिशत शेष है, जबकि सोनवल व घाट के पास बन रहा नया स्टेशन का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि मेगा ब्लाक वाले जगह नई लाइन जल्द बिछा मेमू का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। कार्य तेज गति से चल रहा है। अगले वर्ष नये स्टेशन के चालू होते ही ताड़ीघाट स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा।

'