Today Breaking News

गाजीपुर जिले की कॉलोनियों की सड़कें भीषण गर्मी में भी रहती हैं जलमग्न, पैदन चलना दूभर - Ghazipur City News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur City News: जल निकासी की समस्या गाजीपुर शहर से सटे चंदन नगर कॉलोनी वासियों के लिए नासूर बन गई है। बीते वर्ष अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक कॉलोनी वासियों ने गुहार लगाई, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला। देहात क्षेत्र में होने के कारण इस कालोनी का विकास भी समुचित ढंग से नहीं हो पाता है। गर्मी में भी जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते कॉलोनी की सड़कों पर पानी लगा हुआ है। बारिश होने पर हालात बद से बदतर हो जाते हैं।

भीषण गर्मी में भी कॉलोनी के उत्तरी छोर पर स्थिति अभी से खराब हो गई है। सड़कों पर पानी जमा हो जाने से लोगों का आना-जाना भी दूभर हो गया है। साथ ही लोगों में गंदगी और जल-जमाव के चलते संक्रामक बीमारियों का भय भी बना हुआ है।

बारिश से पहले की जाए जल निकासी की व्यवस्था-कॉलोनी वासी

कॉलोनी वासी का कहना है कि बारिश से पहले जल निकासी की व्यवस्था की जाए। साथ ही इसे नगर पालिका में शामिल किया जाए। रमेश ने कहा कि सीवर लाइन बिछने पर ही जलनिकासी की समस्या समाप्त होगी। मालूम हो कि कालोनी में शहीद कर्नल एमएन राय का भी घर है।

प्रभारी मंत्री के जायजे के बाद भी नहीं हुआ समस्या का हल

गौरतलब हो कि बीते वर्ष हुई बारिश में चंदन नगर, श्रीराम कॉलोनी, आवास विकास आदि मोहल्ला के मुख्य मार्ग पर चारों तरफ पानी लग गया था। इस समस्या पर तत्कालीन प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों संग कालोनी का जायजा भी लिया, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका, बल्कि फौरी राहत के लिए करीब दर्जन भर मोटर लगाकर पानी को निकाला गया। अब फिर से यही डर लोगों को सताए जा रही है।

 
 '