गाजीपुर जिले के बीएसएफ जवान सतीश सिंह की मेघालय में भूस्खलन से मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मौधा बाजार निवासी सीमा सुरक्षा बल में तैनात सतीश सिंह की मेघालय में ड्यूटी के दौरान भूस्खलन में दबने से मौत हो गई।
सतीश सिंह (45) पुत्र इंद्रजीत शुक्रवार को दोपहर ड्यूटी के बाद मेघालय राज्य में सीमा स्थित बीएसएफ कैंप में आराम कर रहे थे। उसी समय हल्की बरसात के बाद पहाड़ों से मिट्टी का भूस्खलन शुरू हो गया। पहाड़ों से रिसते मिट्टी से टेंट पूरी तरह से ढक गया और सतीश भी इसकी चपेट में आ गए। जब तक सुरक्षा बल के जवानों ने मिट्टी को हटाया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
किसान इंद्रजीत सिंह के तीनों पुत्र सेना में कार्यरत हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े सतीश सिंह थे। वर्ष 2008 में वह बीएसएफ में भर्ती हुए थे। अप्रैल में विधानसभा चुनाव ड्यूटी के बाद 15 दिनों के लिए अंतिम बार वह घर आए थे। पत्नी विजयलक्ष्मी व मां कांति देवी उनकी तस्वीर देख रोये जा रही हैं। वह अपने पीछे पुत्र शिवांग और पुत्री अनुष्का छोड़ गए हैं। उनका पार्थिव शरीर सोमवार सुबह तक आने की उम्मीद है।