Today Breaking News

सीएम योगी से मिले गाजीपुर के कांस्य पदक विजेता हाकी खिलाड़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशिया कप हाकी में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य पवन राजभर, उत्तम सिंह व राजकुमार पाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। सीएम ने खिलाड़ियों को खेल से संबंधित हर प्रकार की सुविधा देने का भरोसा दिया।

कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी पवन राजभर, उत्तम सिंह व राजकुमार पाल को साथ लेकर मेंघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर के संचालक अनिकेत सिंह लखनऊ पहुंचे और सीएम योगी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी खिलाड़ियों से बात की। उत्तम सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि उक्त प्रतियोगिता में मुझे राइजिग प्लयेर आफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला था। जानकारी दी कि जूनियर विश्वकप खेलने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी से भी एक बार मिल चुका हूं। इतना सुनते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां मैं भी था।

पवन राजभर ने बताया कि एशिया कप हाकी में दो मैचों में मुझे मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला था। राजकुमार पाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि तीसरे स्थान के लिए जापान से हुए मुकाबले में इकलौता गोल मारकर मैंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अनिकेत सिंह ने स्मृति चिह्न के रूप में राम दरबार मुख्यमंत्री को भेंट किया। बताया कि इस समय मेंघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर के छह खिलाड़ी सब जूनियर इंडियन टीम, चार खिलाड़ी जूनियर इंडियन टीम व पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री से करमपुर स्टेडियम में व्यक्तिगत स्तर पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि करमपुर स्टेडिमय के एकेडमी को हाकी इंडिया में रजिस्टर्ड कराया जाए तो खिलाड़ियों के लिए और अच्छा हो जाएगा। आग्रह किया कि जब-जब हमारे स्टेडियम के खिलाड़ी देश या प्रदेश के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तब आपका का आशीर्वाद मिलेगा तो खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार होगा।

 
 '