Today Breaking News

सैदपुर नई सब्जी मंडी में 86 दुकानें आवंटित, अतिक्रमण से मिली राहत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Saidpur New Mandi: मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ के अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में है। बुधवार को रामकरन सेतु जाने वाली सड़क की पटरियों की 86 दुकानों को व‌र्ल्डग्रीन अस्पताल के सामने नई मंडी में शिफ्ट किया गया। ईओ आशुतोष त्रिपाठी व चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर की मौजूदगी में दुकानों का आवंटन लाटरी से किया गया, जिससे सभी दुकानदार भी संतुष्ट दिखे। प्रशासन की पहल से अतिक्रमण हटने से राहगीरों को बड़ी राहत मिली है।

Saidpur New Mandi

वर्षों से रामकरन सेतु जाने वाली सड़क की पटरियों पर विक्रेता सब्जी की दुकानें सड़क की पटरियों पर रखकर चला रहे थे। इससे आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था। हादसे की भी आशंका बनी रहती है। विक्रेताओं के सब्जी का अवशेष सड़कों पर फेंके जाने से गंदगी का अंबार लगा रहता था जिससे उत्पन्न होने वाले दुर्गंध से आने-जाने वाले लोगों व मोहल्लेवासियों को परेशानी होती थी।

अतिक्रमण हटाओ अभियान तहत एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, सीओ बलिराम प्रसाद, ईओ आशुतोष त्रिपाठी व कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने पटरी दुकानदारों का पटरी से दुकानें हटाने की सख्त हिदायत दी थी और वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए नई मंडी की तलाश भी की थी। तीन दिन पहले नगर पंचायत में आयोजित बैठक में एक जून को सब्जी मंडी के मासिक बंदी वाले दिन दुकानों के आवंटन का निर्णय लिया गया था।

ईओ ने कहा कि नई मंडी में सब्जी की 86 दुकानों का आवंटन लाटरी के जरिए कराया गया, अब दुकानें यहीं पर लगेगी। कहा कि पटरियों पर किसी ने दुकान लगाने का प्रयास किया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मांस-मछली विक्रेताओं को भी मिलेगा नया ठिकाना : देवकली पंप कैनाल नहर के किनारे मांस-मछली विक्रेताओं के दुकानें लगवाए जाने के स्थानीय प्रशासन की कवायद फेल होती नजर आ रही है। सिचाई विभाग के अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए स्थानीय प्रशासन को पत्र भेजा है जिसके बाद स्थानीय प्रशासन इनके लिए नए ठिकाने की फिराक में जुट गई है। ईओ ने बताया कि एक-दो दिन के अंदर उनके लिए भी नए जगह को खोज लिया जाएगा।

'