एक-एक कर निकले 25 सर्प, 5 पकड़ाए, 20 निकल कर भागे - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर रामनारा गांव में रविवार की सुबह पशु चिकित्सक डा. कैलाश चौहान के घर के पीछे से एक-एक कर 25 सर्प निकलने से लोगों में दहशत फैल गई।
यह खबर सुनकर मौके पर सर्प देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि सपेरे द्वारा बुलाकर पांच सर्प तो पकड़ लिए गए लेकिन इसके पहले एक-एक कर 20 सर्प निकल कर भाग गए। एक सप्ताह पूर्व उसी घर के पीछे खेत में सरपत काट रहे रामकेर चौहान की सर्पदंश से मौत हो गई थी।
रविवार की सुबह जब घर के किसी सदस्य ने सांप देखा तो स्वजन को बताया लेकिन देखते ही देखते एक-एक कर 20 सर्प निकल कर भाग गए। सपेरे को बुलाया गया तब बचे हुए पांच सर्पों को उसने पकड़ा। इसी बीच सर्प की दहशत से मौके पर जुटी भीड़ सर्प को खोजने के लिए घर की दीवाल तक को तोड़ डाला। उसके बाद एक भी सांप नहीं मिला।
ग्रामीणों ने कयास लगाया कि सांप द्वारा दिए गए अंडे से बच्चे निकलकर छुपे थे। जो अब एक-एक कर बाहर निकल गए। सभी सपों की लंबाई एक से डेढ़ फिट थी। सांप निकलने की इस घटना से पशु चिकित्सक डा. कैलाश चौहान के घर में दहशत का माहौल था।