गाजीपुर में अग्निपथ के विरोध में बवाल करने वालों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 795 शान्ति भंग में पाबंद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में अग्निपथ योजना के विरोध के बीच बवाल करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। आज जमानियां में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा, अन्य लोगों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।
सीओ हीतेन्द्र कृष्ण ने बताया कि जमानियां क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न थानों की पुलिस ने रविवार को 7 के खिलाफ गुंडा, 17 के खिलाफ मिनी गुंडा, 6 के खिलाफ गैंगस्टर कार्रवाई के साथ 795 को 107/16 के तहत पाबंद किया है। सीओ ने बताया कि इसके अलावा 17 बवालियों को गिरफ्तार भी किया गया है, शेष अन्य की पहचान के प्रयास सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जारी है।
सीओ ने बताया कि बवाल के मद्देनजर सभी प्रमुख मार्गों, स्टेशन, कस्बों आदि जगहों पर पुलिस, मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निगरानी की जा रही है।
सीओ ने बताया कि बवालियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें। यही नहीं सीओ हीतेन्द्र कृष्ण ने चेताया कि किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें, युवा किसी बहकावे में न आएं।
सीओ ने चेताया कि किसी तरह के बवाल में शामिल होने पर संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के हर गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए, ताकि किसी भी संभावित घटनाओं को होने से रोका जा सके। अग्निपथ योजना को लेकर प्रशासन सख्त है।