Today Breaking News

गायिका का वीडियो बनाकर पूर्व सभासद राजेश सोनकर ने किया वायरल, FIR दर्ज - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी से आयी गायिका का वीडियो बनवाना पूर्व सभासद को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने पर मंगलवार की रात गायिका ने वार्ड एक के पूर्व सभासद राजेश सोनकर व वार्ड तीन निवासी सुभाष सोनकर के खिलाफ छेड़खानी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है।

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र निवासी गायिका बीते छह मई को पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर से मिलने के लिए नगर पंचायत कार्यालय आयी थी। सुबह दस बजे वह नगर पंचायत कार्यालय पहुंची, लेकिन चेयरमैन के देर से आने के कारण उसने इंतजार किया। चेयरमैन करीब सवा 11 बजे कार्यालय आए तो गायिका ने उनसे बातचीत की। इसके बाद वाराणसी जाने को बस पकड़ने के लिए मेन रोड कपड़े की दुकान के सामने खड़ी थी। महिला का आरोप है कि वाराणसी से बस से उतरकर नगर पंचायत कार्यालय जाने के दौरान एक व्यक्ति बाइक से मेरे इर्द-गिर्द घूम रहा था। बस का इंतजार कर रही थी. 

तब भी वह व्यक्ति मेरा वीडियो बना रहा था। शक होने पर उसकी बाइक का नंबर नोट कर लिया। आठ दिन बाद 23 मई को मेरा वीडियो वायरल होने का पता चला तो याद आया कि यह वीडियो उक्त व्यक्ति ने सैदपुर में बनाया था।

बाइक नंबर के आधार पर पुलिस से पता किया तो बाइक चिता देवी के नाम से पंजीकृत है जो आरोपित सुभाष सोनकर की मां है। गायिका का कहना है कि पूछताछ में सुभाष ने बताया कि पूर्व सभासद राजेश सोनकर के कहने पर ही वह वीडियो बना रहा था। प्रभारी कोतवाल हैदर अली ने बताया कि महिला की तहरीर पर राजेश सोनकर व सुभाष सोनकर के खिलाफ मुकदमा लिखकर छानबीन की जा रही है।

मुझे फंसाने की साजिश : पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर ने मुझे फंसाने की नियत से महिला के माध्यम से मेरे ऊपर मुकदमा कराया है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। राजेश सोनकर, पूर्व सभासद, वार्ड नंबर एक सैदपुर।

'