Today Breaking News

वृद्ध की लाठी मारकर हत्या में पांच आरोपी गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नाली विवाद में बघरी गांव निवासी वृद्ध रामबचन कुशवाहा की हत्या के मामले में नामजद पांच आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को पांडेय मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी बरामद किया। आरोपितों को न्यायालय भेजा गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

जमानियां के बघरी गांव में बीते 11 जून को नाली की विवाद में रामबचन कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मिट्ठू कुशवाहा का पड़ोसी जयप्रकाश कुशवाहा से विवाद हो गया। देर शाम करीब 6 बजे रमाशंकर नाली का निर्माण कराने लगे तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरु हो गई। मामला शांत होने की बजाय बढ़ता ही गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई और दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे। 

मारपीट में रामबचन कुशवाहा उनकी बहू श्रीमती मंजू कुशवाहा पत्नी मुन्ना कुशवाहा तथा दूसरे पक्ष के रमाशंकर व जयप्रकाश घायल हो गए। सभी को सिर में चोट लगने से रामवचन कुशवाहा (70) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुत्र मुन्ना की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचक महेश पाल सिंह ने बताया कि वृद्ध की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त रमाशंकर, जयप्रकाश जयहिंद, नीतीश कुमार सिंह व अभिषेक पांडेय मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। सभी का चालान करके जेल भेज दिया।

'