किसानों को धान के बीज पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. किसानों को धान की खेती की तैयारी में जुट गए है। कृषि विभाग की ओर से किसानों को पचास फीसदी अनुदान पर पर बीज भी सरकारी समितियों पर मिल रहा है। सभी केंद्रों पर विभाग की ओर से बीज की खेप पहुंचा दिया गया है। किसान बीज लेने के लिए केंद्र पर आधार कार्ड, खतौनी व बैक पासबुक की प्रति जमा करेंगे। राजकीय कृषि बीज भंडार से किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बीज वितरित किया जा रहा है। कृषि विभाग में पंजीकृत किसानों को ही इसका लाभ मिलेगा।
अगैती धान बोने वाले किसान मई के अंत और जून के प्रथम सप्ताह तक नर्सरी खेतों में डाल देते है। किसानों को धान की बीज सहीं समय से उपलब्ध कराने के लिए विभाग की ओर से केंद्रों पर बीज उपलब्ध करा दिया गया है। कृषि विभाग के अनुसार विभिन्न प्रजाति के धान के बीज की खेप केंद्रों पर भेजवायी गयी है। शासन की ओर से बीजों के दामों का भी निर्धारण किया गया है।
किसानों को बीज भंडार पर पूरा मूल्य देना होगा, इसके बाद 50 प्रतिशत अनुदान किसानों के बैंक खाते में पहुंचेगा। कृषि विभाग में पंजीकृत किसान ही धान का बीज गोदामों से आधार कार्ड और पंजीयन संख्या दिखाकर ले सकेंगे। राजकीय बीज भण्डार सहित सरकारी समितियों पर चार किस्म के धान के बीज मिल रहे है। इसमें एचयूआर 17 को 5495 रुपया प्रति कुंतल, सांभा मंसूरी की निर्धारित रेट 3770 रूपया , सियातस का निर्धारित मूल्य 3581 रूपया कुंतल, एमक्यू 70 नाटी मंसूरी का 3745 रूपया कुंतल दाम निर्धारित किया गया है।
राजकीय बीज भण्डार सहित सरकारी समितियों पर धान के बीज मिल रहा है। कृषि विभाग में पंजीकृत किसान केंद्र पर आधार कार्ड, खतौनी व बैंक पासबुक की प्रति लेकर जाना होगा। धान की बीज के खरीदारी के दौरान पूरी धनराशि जमा करना होगा। जिसके बाद 50 प्रतिशत अनुदान की धनराशि बैंक के खाते में भेजी जाएगी।-अतिंद्र सिंह, कृषि उपनिदेशक