Today Breaking News

गाजीपुर जिले के ये किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को खाते में मंगलवार को 11वीं किस्त भेजी गयी, लेकिन इस दौरान जिन किसानों के खाते की केवाईसी नहीं हुई होगी, उनके खाते में योजना की राशि नहीं भेजी जाएगी। विभाग की ओर से सम्मान निधि के लाभार्थियों को ई केवासी कराने के लिए लगातार जागरूक किया गया है। 31 मई की 12 बजे रात तक ई केवासी कराने वाले लाभार्थियों के सम्मान निधि पहुंचेगी, वहीं जिन खातों की ई केवासी नहीं करायी गयी होगी। उनके खाते में नहीं पहुंचेगी।

जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 4 लाख 51 हजार 855 लाभार्थी है, जिनके खातें में निधि की धनराशि पहुंचती है। कृषि विभाग की ओर से किसानों को ई केवासी कराने के लिए लागातार जागरूक किया जा रहा था, लेकिन अबतक तीन लाख 11 हजार 311 किसानों ने केवाईसी करायी है। जबकि एक लाख 76 हजार 426 किसानों अबतक ई केवासी नहीं करायी है। मंगलवार की बारह बजे रात तक ई केवासी कराने वाले किसानों के खाते में धनराशि पहुंच जाएगी। लेकिन जिन किसानों की ओर से रात के 12 बजे तक ई केवासी नहीं करायी जाएगी। फिर उनके खाते में ई केवाईसी नहीं पहुंचेगी। निर्धारित समय के पोर्टल भी बंद हो जाएगा। ई केवासी कराने को लेकर भी अबतक शासन की ओर से कोई निर्देश नहीं आयी है।

6000 रुपये सालाना भेजती है सरकार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार देश के किसानों के खाते में सीधे 6,000 सालाना भेजती है। ये पैसे सरकार किसानों को तीन किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को दो हजार रुपये दिए जाते हैं। बता दें कि अब तक किसानों को 11 किश्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं।

लाभ से यह किसान रहेंगे वंचित

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि देने के लिए विभाग की ओर निर्धारित किया है, इसमें कोई किसान भले ही छोटे या फिर सीमांत किसान हों, लेकिन अगर परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है, तो ऐसी स्थिति में आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यहां परिवार के सदस्य से मतलब पति-पत्नी और अवयस्क बच्चों से है। इसके अलावा जिनके पास कृषि योग्य भूमि नहीं हो, कृषि योग्य भूमि हो लेकिन इसका मालिक सरकारी कर्मचारी हो या फिर किसान को सालाना 10 हजार रुपये पेंशन प्राप्त होती है, तो ऐसे किसानों को भी योजना से बाहर रखा गया है।

तिथि बढ़ाने के लिए नहीं जारी हुए निर्देश

शासन की ओर से ई केवासी कराने के लिए अबतक तिथि बढ़ाने को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिसने ई केवासी कराया हो। वहीं जिन किसानों की ओर से ई केवाईसी नहीं करायी गयी है, उन किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।- मृत्युंजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी

'