करंडा में 10 करोड़ और मुहम्मदाबाद में लगेगी 6 करोड़ की यूनिट - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंत्र लेकर लौटे जिले के दो उद्यमी अब अपना रोजगार बढ़ाएंगे। उधर, जिला पंचायत सभागार में इसका सीधा प्रसारण व्यापारियों व अधिकारियों ने देखा।
ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी में जनपद से तीन करोड़ से अधिक निवेश करने वाली तीन यूनिटों कादीपुर एग्रो एंड फूड इंडस्ट्री, निलाबंर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड हरदासपुर खुर्द व पूर्वांचल एग्रिको प्राइवेट लिमिटेड इनायतपुर अलावलपुर का चयन किया गया था। इसमें से दो निवेशक निलांबर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अंकुर साहू व कादीपुर एग्रो एंड फूड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि अमित सिंह ने प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोजगार के लिए निवेश को लेकर दिए गए मंत्र से दोनों फर्मों के उद्यमी काफी उत्साहित हैं। इससे उन्हें रोजगार बढ़ाने की प्रेरणा मिली है। वहां प्रतिभाग करने उद्यमियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
उधर, जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया है। इसे व्यापारियों ने देखा व सुना। जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपायुक्त उद्योग अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश में निवेश के बढ़ रहे अनुकूल माहौल को देखते हुए गाजीपुर में छह करोड़ व दस करोड़ की दो इकाइयां सृजित होने जा रही है। इससे यहां पर लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही उद्योग को लगाने के प्रति लोगों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। कामधेनू पोल्ट्री सीड का निर्माण मिनी औद्योगिक क्षेत्र इचौली मुहम्मदाबाद व पावर क्राफ्ट होल्डिग प्राइवेट लिमिटेड गोशंदेपुर करंडा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्थापित हो जाएगी।